योगगुरु बाबा रामदेव हमेशा कुछ न कुछ ऐसा करते हैं.. जो चर्चा का विषय बन ही जाता है। अपने बयानों से ही नहीं.. बल्कि अपने कारनामों से वे लोगों को अचंभित कर ही देते हैं। समय समय पर उनके वीडियो भी वायरल होते रहते हैं।
मंगलवार को अपने पतंजलि उत्पादों के ब्रांड एंबेसडर बाबा रामदेव ने घोड़े की रफ्तार से भी तेज हवा से बातें की।
पतंजलि योगपीठ परिसर में बाबा घोड़े की चाल से ऐसा दौड़े, कि घोड़ा भी शर्मा गया।
बाबा रामदेव की हॉर्स पावर एक बार फिर कहर ढा रही है और बड़े बड़ों को शर्मिंदा भी कर रही है..
Reported by: Arun Sharma