नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित पुस्तक “चेका, द रोड ऑफ बोन्स का विमोचन देहरादून में किया गया।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून हमारे महान नेता, सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि देने के लिए, जयदीप मुखर्जी, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय अखिल भारतीय विधिक सहायता मंच और अखिल भारतीय बार एसोसिएशन तथा सदस्य, अंतर्राष्ट्रीय न्याय परिषद द्वारा लिखित पुस्तक, का चेका, द रोड ऑफ बोन्स, का विमोचन किया गया।
पुस्तक में देश के महान नेता, नेताजी सुभाष चंद्र बोस के रहस्यमय ढंग से लापता होने और उनकी अंतिम नियति के बारे में बताया गया है।
जयदीप मुखर्जी, वरिष्ठ अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय
Reported By: Shiv Narayan