ब्यूरो: बीते दिन कि देर रात नेशनल हाईवे 309 रामनगर काशीपुर मार्ग में ग्राम बसई के समीप एक कार और छोटा हाथी वाहन के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई ,टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए ।
विजुअल:
मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कर सवार युवक मलकीत सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी शाहदरा दिल्ली को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
बताया जाता है कि कार में कुछ अन्य लोग भी सवार थे जो मामूली रूप से चोटिल हुए थे घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस मामले की जांच में लगी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली से मृतक के परिजन भी रामनगर सरकारी अस्पताल पहुंच गए हैं।
देखे वीडियो:
अरुण कुमार सैनी कोतवाल