Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडबीआईएस देहरादून ने आईएस 302:2024 और QCO 2024 पर मानक मंथन सत्र...

बीआईएस देहरादून ने आईएस 302:2024 और QCO 2024 पर मानक मंथन सत्र आयोजित किया

भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून द्वारा आईएस 302 भाग 1:2024 एवं गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (QCO) 2024 पर केंद्रित “मानक मंथन” सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों, विशेषज्ञों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

बीआईएस देहरादून के निदेशक  सौरभ तिवारी ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। संयुक्त निदेशक श्री श्याम कुमार और श्री सचिन चौधरी ने सत्र में आईएस 302 (भाग 1):2024 एवं QCO 2024 से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। सिडकुल मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री हरिंदर गर्ग ने इस पहल के महत्व पर प्रकाश डाला।

नीति विभाग से पीयूष प्रकाश, वैज्ञानिक ‘D’, ने BIS की नीति संबंधी पहलुओं की जानकारी साझा की। श्री राजीव शर्मा, सहायक निदेशक, केंद्रीय प्रयोगशाला, ने परीक्षण प्रक्रियाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस सत्र में लगभग 30 प्रयोगशालाओं ने वर्चुअल माध्यम से भागीदारी की।

प्रमुख बिंदु:
✅ आईएस 302 (भाग 1):2024 विद्युत उपकरणों की सुरक्षा, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरण अनुकूलता सुनिश्चित करता है।
✅ QCO 2024 के तहत 85 विद्युत उपकरणों के लिए BIS प्रमाणन अनिवार्य किया गया है।
✅ इस पहल से उपभोक्ता सुरक्षा, निर्यात वृद्धि, नकली उत्पादों पर रोक और औद्योगिक नवाचार को प्रोत्साहन मिलेगा।

बीआईएस ने उद्योग जगत से BIS मानकों को अपनाने का आह्वान किया और भारत को सुरक्षित व उच्च गुणवत्ता वाले विद्युत उपकरणों का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता जताई।

 

Reported By: Shiv Narayan

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments