Monday, May 19, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडभ्रष्टाचार की पोल खुलने की तिलमिलाहट है कांग्रेस का प्रदर्शन: बंसल

भ्रष्टाचार की पोल खुलने की तिलमिलाहट है कांग्रेस का प्रदर्शन: बंसल

देहरादून 16 अप्रैल। भाजपा ने हेराल्ड प्रकरण में कांग्रेस के प्रदर्शन को, उनके गांधी परिवार के भ्रष्टाचार की पोल खुलने की तिलमिलाहट बताया है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल ने कटाक्ष किया कि संविधान की किताब हाथ में लेकर घूमने वाले अब जांच एजेंसियों को खुलेआम धमका रहे हैं और न्यायिक प्रक्रिया पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

पार्टी मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जिस नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र को हजारों स्वतंत्रता सेनानियों ने शुरू किया था, उसे कांग्रेस पार्टी ने निजी कंपनी बनाने का पाप किया है। आज उसकी हजारों करोड़ की जमीन को अवैध तरीके से कब्जाने को लेकर जारी जांच और कानूनी कार्यवाही का दर्द, कांग्रेस पार्टी को होना स्वाभाविक है। क्योंकि उनके शीर्ष नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी इस प्रकरण में मुख्य आरोपी हैं और न्यायालय से बेल पर हैं। ये केस स्पष्ट करता है कि कैसे स्वतंत्रता सेनानियों की आवाज उठाने वाले बने पत्र को पहले निजी आवाज बनाया और फिर सरकार और निजी क्षेत्रों से सत्ता के दुरूपयोग से दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, भोपाल पटना आदि तमाम स्थानों पर हजारों करोड़ की संपत्ति दी गई। फिर साजिशन घाटे में दिखाया गया और कांग्रेस पार्टी से 90 करोड़ का लोन दिखाकर, मात्र 50 लाख में उस यंग इंडिया से अधिग्रहण करा लिया गया, जिसमें 90 फीसदी हिस्सेदारी सोनिया, राहुल की है।

उन्होंने कहा, कांग्रेसी गांधी परिवार के इस भ्रष्टाचार की जांच हो रही है, जिसमें ईडी की गाइडलाइन के तहत जांच पूरी होने के बाद चार्जशीट दाखिल की गई है। लेकिन बजाय सहयोग करने के, कांग्रेस पार्टी, जेल से बेल पर बाहर घूमने वाले अपने आलाकमान को बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर भर्त्सना करती है, कांग्रेस पार्टी की ये प्रतिक्रिया और ईडी को धमकाने की भाषा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह देश की विधिक प्रक्रिया का खुला उल्लंघन है।

वहीं तंज किया कि कांग्रेस को भी धरना देने का अधिकार है लेकिन जमीन और फंड लूटने का अधिकार नहीं है। इस घोटाले पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 1937 में नेशनल हेराल्ड को 5 हजार क्रांतिकारियों ने बतौर शेयर होल्डर्स शुरू किया था, यानी नेशलन हेराल्ड कभी भी नेहरू खानदान की जागीर नहीं रहा, जैसा वो बताने की कोशिश करते हैं। इसका प्रकाशन 2008 में बंद हो गया, क्योंकि बताया गया यह आर्थिक रूप से विफल रहा है। हैरानी है कि वह अखबार जिसे सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी और उनकी सरकारों का पूरा संरक्षण और आशीर्वाद प्राप्त हो, वह क्यों नहीं चल पाया। क्योंकि उनका मकसद अखबार चलना नहीं बल्कि विज्ञापन बटोरने और सरकार से संपत्ति हथियाना था। दरअसल आजादीकाल में देश के सच्चे सिपाहियों की आवाज़ को कांग्रेस ने आपने निजी व्यापार में बदलकर अपना एटीएम बना लिया था।

घोटाले की अगली परत खोलते हुए उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी ने 90 करोड़ रुपये की राशि एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को लोन के रूप में दी, जो इस अखबार को प्रकाशित करती थी। जबकि कांग्रेस एक राजनीतिक पार्टी है जिसे कई प्रकार की छूट मिलती हैं लेकिन राजनीतिक पार्टी किसी निजी संस्था को पार्टी का फंड नहीं दे सकती, यह पूरी तरह से गैर कानूनी है। नेशनल हेराल्ड की पूरी संपत्ति को गांधी परिवार के हाथों में सौंपने वाले इस कॉर्पोरेट षड्यन्त्र का दूसरा हिस्सा था यंग इंडिया नाम की एक कंपनी। जिसमें 38% हिस्सा सोनिया गांधी का और 38% राहुल गांधी का रखा गया, जिसे 50 लाख रुपए में 9 करोड़ के इक्विटी शेयर इस कंपनी को ट्रांसफर किए गए। जिसके बाद नेशलन हेराल्ड की पूरी संपत्ति गांधी परिवार के हाथ में आ गई। यंग इंडिया फाउंडेशन चैरिटी के लिए बनाया गया था लेकिन आज तक उस से क्या चैरिटी हुई इसकी कोई जानकारी उपलध नहीं है।

उन्होंने आज हाय तौबा मचाने वाले कांग्रेसियों पर निशाना साधा कि उन्हें मालूम ही नहीं ये सब तो आगामी 25 तारीख की कोर्ट तारीख को लेकर दबाव बनाने के लिए उनसे करवाया जा रहा है।
क्योंकि पहले ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं, उन्होंने पूरी कार्रवाई को खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। सिर्फ यही राहत मिली कि आप खुद कोर्ट में अपीयर न होकर अपने वकील के माध्यम से अपीयर हो सकते हैं।

वहीं कई गंभीर सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि कोर्ट में राहुल और सोनिया संतोषजनक जवाब देने के बजाय कांग्रेस धरना-प्रदर्शन क्यों करना चाहती है? क्या कानून को अपना काम नहीं करना चाहिए? क्या देशभक्तों के नाम पर एकत्र हजारों करोड़ की संपत्ति पर कोई गैरकानूनी तरीकों से षड्यंत्र रचकर कब्ज़ा करे तो इसपर चुप रहना चाहिए?

वहीं कांग्रेस परिवार के एक और सदस्य का जिक्र करते उन्होंने कहा कि हरियाणा में 3 करोड़ की जमीन खरीद कर, चंद दिनों बाद उसे वे 58 करोड़ में बेच देते हैं। आज देश के सामने कांग्रेसी गांधी परिवार का डेवलपमेंट मॉडल सामने आ रहा है, कांग्रेस का यह सारा हंगामा इसकी तिलमिलाहट का ही नतीजा है।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष श्री कुलदीप कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी रहे राजेंद्र सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुनीता विद्यार्थी, संपर्क प्रमुख राजीव तलवार भी प्रमुख रूप से मौजद रहे।

 

Reported BY : Arun Sharma

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments