अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधामंत्री को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पीएम से लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। इसको लेकर उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि जिस तरह से देश में पहलगाम जैसा कायराना हमला हुआ है उससे पूरा देश गुस्से में है सभी दल देश के साथ खड़े हुए है लेकिन प्रधानमंत्री का विपक्ष की बैठक में शामिल ना होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है…
साथ ही उहोंने कहा कि आज सभी दल सरकार के साथ खड़े है और सरकार को सभी दलों के साथ बात करनी चाहिए और कांग्रेस ने जो लोकसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है उससे सभी दलों के सदस्यों से चर्चा भी हो जाएगी और आगे की रणनीति पर भी सदस्यों को सरकार बताएगी इसलिए इस समय लोकसभा का विशेष सत्र बहुत जरूरी है।
यशपाल आर्य
नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड विधानसभा
Reported By: Arun Sharma