ब्यूरो: आज अक्षय तृतीया पर उत्तराखंड की चारधाम यात्रा यमुनोत्री धाम से शुरू होने जा रही है।
ये चारधाम यात्रा वामावर्ती होती है। यानी बाएं से दाई ओर। इसमें सबसे बाईं ओर पहला धाम यमुनोत्री है। दूसरा गंगोत्री, तीसरा केदारनाथ और चौथा बदरीनाथ है। सभी धामों के कपाट शुभ मुहूर्त के अनुसार खोले जाते हैं। इस कारण सबसे पहले गंगोत्री फिर यमुनोत्री के कपाट खुलते है ।
भगवान बदरी नाथ जी के कपाट खुलने की भी तैयारी तेज हो गई है।
4 मई को खुलेंगे भगवान बदरी नाथ जी के कपाट।
देखे वीडियो: