Uttarakhand Foundation Day 2024 Archives - Ranvara News Portal https://ranvara.com/tag/uttarakhand-foundation-day-2024/ उत्तराखंड के मुख्य समाचार Thu, 15 May 2025 03:09:04 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 Uttarakhand Foundation Day 2024 : पीएम मोदी ने रजत जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ नौ नवंबर पर किए नौ आग्रह https://ranvara.com/uttarakhand/uttarakhand-foundation-day-2024-pm-modi-made-nine-requests-on-november-9-along-with-wishing-silver-jubilee/ https://ranvara.com/uttarakhand/uttarakhand-foundation-day-2024-pm-modi-made-nine-requests-on-november-9-along-with-wishing-silver-jubilee/#respond Sat, 09 Nov 2024 09:00:12 +0000 https://ranvara.com/?p=74910 Uttarakhand Foundation Day 2024 : उत्तराखंड राज्य ने आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लिया है। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया। प्रदेशवासियों को शुभकानाएं देने के साथ ही उन्होंने आज नौ नवंबर को नौ आग्रह किए। Uttarakhand Foundation […]

The post Uttarakhand Foundation Day 2024 : पीएम मोदी ने रजत जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ नौ नवंबर पर किए नौ आग्रह appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
Uttarakhand Foundation Day 2024 : उत्तराखंड राज्य ने आज अपनी स्थापना के 25वें साल यानी रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर लिया है। राज्य स्थापना दिवस के इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो संदेश जारी किया। प्रदेशवासियों को शुभकानाएं देने के साथ ही उन्होंने आज नौ नवंबर को नौ आग्रह किए।

Uttarakhand Foundation Day : सीएम धामी ने देहरादून की सड़कों पर लगाई झाड़ू

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में विकास का महायज्ञ चल रहा है। आज मैं उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस के मौके पर लोगों से नौ आग्रह कर रहा हूं, जिसमें पांच आग्रह उत्तराखंड के लोगों से और चार आग्रह पयर्टकों से हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड जिस सपने के साथ बना उसे साकार किया जा रहा है। मैंने बाबा केदारनाथ के चरणों में बैठकर कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है।

मेरा ये विश्वास अडिग है। और सरकार इसे साकार कर रही है। कई मामलों में उत्तराखंड देश में नंबर वन है। देहरादून और ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की भराड़ीसैंण विधानसभा भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं।

नौ नवंबर पर नौ आग्रह उत्तराखंडवासियों से (Uttarakhand Foundation Day 2024)

-स्थानीय बोलियों का संरक्षण करें अपनी पीढ़ियों को सिखायें
-प्रकृति और पर्यावरण के प्रेमी उत्तराखंडवासी है, ये पूरा देश जानता है। हर महिला माां नंदा का स्वरूप। एक पेड़ मां के नाम लगाए
-नदी नौलों का संरक्षण करें।
– अपनी जड़ों से जुड़े रहे। अपने गांव लगातार जाएं ।
– ⁠अपने गांव के पुराने घरों जिन्हें आप तिबारी वाले घर कहते हैं। इन्हें भूले नहीं। होम स्टे बनाए जिससे आय बढ़ेगी।
-जब भी आप पहाड़ों पर घूमे तो स्वच्छता का ध्यान रखें।
-वोकल फॉर लोकल का ध्यान रखें। कम से कम पांच प्रतिशत खर्च स्थानीय प्रोडक्ट पर खर्च करें।
-पहाड़ पर ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें।
-धार्मिक स्थलों के रीति रिवाजों का ध्यान रखें मर्यादा का ध्यान रखें।

बोले पीएम मोदी- आंकड़े बताते हैं राज्य में हो रही उन्नति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस साल जीएसटी कलेक्शन में उछाल आया। उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति आय दो लाख से ज़्यादा हो गई है। स्टेट की जीडीपी भी डेढ़ से तीन लाख करोड़ रुपये हो गई है। ये आंकड़े बताते हैं कि यहां पर उन्नति हो रही है। यहां युवाओं और बेटियों का जीवन आसान हो रहा है। 2024 से पहले पांच प्रतिशत घरों में नल से पानी आता था। लेकिन अब 16 प्रतिशत है। पीएमजीएसवाई की सड़के छह हज़ार से किलोमीटर से बढ़ाकर 20 हज़ार किलोमीटर हो गई है।

स्थानीय कारोबार को लाभ हुआ

सरकार विकास के साथ विरासत को भी सहेजती है। केदारनाथ धाम में दिव्य निर्माण किया जा रहा है। बद्रीनाथ में भी विकास किया जा रहा है। चारधाम यात्रा को सुगम किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैं माणा गांव गया था मुझे अपार स्नेह देखने को मिला था। वहीं से वाइब्रेंट विलेज की शुरुआत की गई। ऐसे ही प्रयासों का परिणाम है की पर्यटन को गति मिल रही है। इस साल उत्तराखंड में छह करोड़ पर्यटक पहुंचे हैं। चार धाम में 54 लाख पर्यटक पहुंचे। इससे स्थानीय कारोबार को लाभ हुआ है।

आज उत्तराखंड ऐसी नीतियां बना रहा है जो देश के लिए उदाहरण बनी हैं। यूसीसी, नक़ल विरोधी क़ानून से नक़ल माफिया पर सख़्त कार्रवाई की गई। इसका परिणाम है कि अब समय पर भर्तियाँ हो रही है।

Chhath Puja 2024 : श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर किया छठ महोत्सव का समापन

The post Uttarakhand Foundation Day 2024 : पीएम मोदी ने रजत जयंती की शुभकामनाएं देने के साथ नौ नवंबर पर किए नौ आग्रह appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uttarakhand/uttarakhand-foundation-day-2024-pm-modi-made-nine-requests-on-november-9-along-with-wishing-silver-jubilee/feed/ 0 74910
Uttarakhand Foundation Day 2024 : प्रवासी सम्मेलन का सीएम धामी ने किया शुभारंभ https://ranvara.com/uttarakhand/uttarakhand-foundation-day-2024-cm-dhami-inaugurated-the-pravasi-sammelan/ https://ranvara.com/uttarakhand/uttarakhand-foundation-day-2024-cm-dhami-inaugurated-the-pravasi-sammelan/#respond Thu, 07 Nov 2024 06:22:08 +0000 https://ranvara.com/?p=74890 Uttarakhand Foundation Day 2024 : उत्तराखंड राज्य अपना 24 वां स्थापना दिवस मना रहा है। दशकों से देश के कई हिस्सों में निवास कर रहे उत्तराखंड के प्रवासी भी अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को […]

The post Uttarakhand Foundation Day 2024 : प्रवासी सम्मेलन का सीएम धामी ने किया शुभारंभ appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
Uttarakhand Foundation Day 2024 : उत्तराखंड राज्य अपना 24 वां स्थापना दिवस मना रहा है। दशकों से देश के कई हिस्सों में निवास कर रहे उत्तराखंड के प्रवासी भी अपनी मातृभूमि से जुड़ रहे हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार सम्मानित करेगी।

J&K Assembly : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा, 370 को लेकर सदन में हाथापाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी की पहल पर पहली बार प्रदेश सरकार प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन (Uttarakhand Foundation Day 2024) कर रही है। दून विश्वविद्यालय में प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, अभिनेता हेमंत पांडे, विधायक विनोद चमोली सहित कई अतिथि मौजूद रहे।

प्रवासी सम्मेलन में तीन सत्र आयोजित होने हैं, जिनमें अलग-अलग विषयों पर चर्चा होगी। धामी सरकार अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी योग्यता और कौशल से राष्ट्र और उत्तराखंड का नाम रोशन करने वाले राज्य के प्रवासियों को धामी सरकार सम्मानित करेगी।

Uttarakhand Niwas : उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

The post Uttarakhand Foundation Day 2024 : प्रवासी सम्मेलन का सीएम धामी ने किया शुभारंभ appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uttarakhand/uttarakhand-foundation-day-2024-cm-dhami-inaugurated-the-pravasi-sammelan/feed/ 0 74890