Uncategorized Archives - Ranvara News Portal https://ranvara.com/uncategorized/ उत्तराखंड के मुख्य समाचार Thu, 24 Apr 2025 05:21:23 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.8.1 नगर निगम देहरादून में नेपाली महापौर से मुलाकात https://ranvara.com/uncategorized/municipal-corporation-dehradun-in-nepal/ https://ranvara.com/uncategorized/municipal-corporation-dehradun-in-nepal/#respond Thu, 24 Apr 2025 05:21:23 +0000 https://crimepatrol.live/?p=92783 नगर निगम देहरादून में नेपाल के महापौर व नगर पालिका के अध्यक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने मेयर देहरादून से मुलाकात की। मेयर देहरादून ने भी उनका पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए शॉल और बाबा केदारनाथ धाम की प्रतिमा भी भेंट स्वरूप दी। इस दौरान नेपाल के मेयर अशोक कुमार ने कहा कि हमारा यहां आने […]

The post नगर निगम देहरादून में नेपाली महापौर से मुलाकात appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
नगर निगम देहरादून में नेपाल के महापौर व नगर पालिका के अध्यक्ष पहुंचे। जहां उन्होंने मेयर देहरादून से मुलाकात की। मेयर देहरादून ने भी उनका पारंपरिक रूप से स्वागत करते हुए शॉल और बाबा केदारनाथ धाम की प्रतिमा भी भेंट स्वरूप दी। इस दौरान नेपाल के मेयर अशोक कुमार ने कहा कि हमारा यहां आने का उद्देश्य यहां की कार्यप्रणाली को समझना जल, कूड़ा प्रबंधन को लेकर जानकारी साझा करना रहा। वहीं मेयर देहरादून ने भी कहा कि दोनों देशों के मेयर के आपसी सहयोग व साझा ज्ञान को लेकर यह महत्वपूर्ण मुलाकात रही।

सौरभ थपलियाल, मेयर देहरादून

अशोक कुमार बयांज़ू, मेयर डुलीखेल नेपाल

Reported By: Praveen Bhardwaj

Praveen Bhardwaj
Praveen Bhardwaj

The post नगर निगम देहरादून में नेपाली महापौर से मुलाकात appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uncategorized/municipal-corporation-dehradun-in-nepal/feed/ 0 92783
कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल https://ranvara.com/uncategorized/top-leaders-of-congress/ https://ranvara.com/uncategorized/top-leaders-of-congress/#respond Wed, 16 Apr 2025 10:40:44 +0000 https://crimepatrol.live/?p=92185 कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में आज प्रदेश भर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे। राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेड ग्राउंड के समीप एकत्रित होकर ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे, […]

The post कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने के विरोध में आज प्रदेश भर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता सड़कों पर उतरे। राजधानी देहरादून में भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परेड ग्राउंड के समीप एकत्रित होकर ईडी कार्यालय के बाहर पहुंचे, जहां उन्होंने ईडी, सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करी। इस दौरान गुस्साए कांग्रेसी नेताओं ने सुरक्षा बैरिकेटिंग को भी पार कर दिया और ईडी दफ्तर के गेट पर जमकर नारेबाजी करी। जिसके बाद वे गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि विपक्ष लगातार महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दे उठाता आ रहा है, इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार इस आवाज को दबाने के लिए ईडी व सीबीआई का सहारा लेती है, जिसके खिलाफ आज हम सड़कों पर उतरें हैं.

The post कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uncategorized/top-leaders-of-congress/feed/ 0 92185
खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुए घायल https://ranvara.com/uncategorized/people-were-injured-in-the-bloody-conflict/ https://ranvara.com/uncategorized/people-were-injured-in-the-bloody-conflict/#respond Mon, 24 Feb 2025 11:58:11 +0000 https://crimepatrol.live/?p=88248 बीते दिन रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहेरा गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे। देखे वीडियो इस झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना है जिनमें कुछ महिलाओं के भी […]

The post खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुए घायल appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
बीते दिन रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहेरा गांव में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।
देखते देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर चलने लगे।

देखे वीडियो

इस झगड़े में आधा दर्जन लोग घायल होने की सूचना है जिनमें कुछ महिलाओं के भी शामिल होने की बात सामने आई है ।
मिली जानकारी के अनुसार विवाद किसी छोटे मुद्दे पर शुरू हुआ था लेकिन देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। झगड़े में लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया और एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर भी बरसाए गए। घटना के दौरान गांव में अफरातफरी मच गई और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अलग कर माहौल को शांत किया। हालांकि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। फिलहाल एक पक्ष की ओर से तहरीर दी गई है जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की भी पहचान कर रही है और जल्द ही सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। झगड़े में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।

Praveen Bhardwaj

Reported By : Praveen Bhardwaj

The post खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग हुए घायल appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uncategorized/people-were-injured-in-the-bloody-conflict/feed/ 0 88248
नौकरी के नाम पर लाखों की धोखा धडी https://ranvara.com/uncategorized/fraud-of-lakhs-in-the-name-of-job/ https://ranvara.com/uncategorized/fraud-of-lakhs-in-the-name-of-job/#respond Sat, 22 Feb 2025 12:05:05 +0000 https://crimepatrol.live/?p=88165 देहरादून : वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियों ने एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। जब युवक को नौकरी नहीं मिली और उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने ना सिर्फ पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि उसे धमकी भी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस […]

The post नौकरी के नाम पर लाखों की धोखा धडी appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
देहरादून : वन विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दो व्यक्तियों ने एक युवक से लाखों रुपये की ठगी कर ली। जब युवक को नौकरी नहीं मिली और उसने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपियों ने ना सिर्फ पैसे लौटाने से इनकार कर दिया बल्कि उसे धमकी भी दी।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रूड़की के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के निवासी राजकुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात रुड़की के दो लोगों से हुई थी। दोनों ने उसे भरोसा दिलाया कि उनकी वन विभाग में ऊंचे पदों पर जान-पहचान है और वे उसे आसानी से नौकरी दिलवा सकते हैं। इसके बदले में उन्होंने दस लाख रुपये की मांग की। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर कृष्णानगर रुड़की निवासी सचिन कुमार और परविंदर नागर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

देखे वीडियो

The post नौकरी के नाम पर लाखों की धोखा धडी appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uncategorized/fraud-of-lakhs-in-the-name-of-job/feed/ 0 88165
नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 तारीख को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे https://ranvara.com/uncategorized/newly-elected-mayor-saurabh-thapliyal/ https://ranvara.com/uncategorized/newly-elected-mayor-saurabh-thapliyal/#respond Thu, 06 Feb 2025 13:01:07 +0000 https://crimepatrol.live/?p=87099 नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 तारीख को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी काफी हद तक पूरी कर ली है आपको बता दें मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि कल वह देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे साथ ही पार्षद गण […]

The post नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 तारीख को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 तारीख को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी काफी हद तक पूरी कर ली है आपको बता दें मेयर सौरभ थपलियाल का कहना है कि कल वह देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे साथ ही पार्षद गण मेरे साथ शपथ लेंगे और नवनिर्वाचित मेयर थपलियाल का कहना है कि मेरी प्राथमिकता यह है की देहरादून की जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर की जाएगी चाहे वह सफाई से संबंधित हो सड़कों से संबंधित हो या फिर कई ऐसे मुद्दे जिनसे जनता को परेशानियां हो रही हैं उन पर जल्द काम करूंगा ओर दूर करूँगा ।

 

सौरभ थपलियाल, नव निर्वाचित मेयर देहरादून

The post नवनिर्वाचित मेयर सौरभ थपलियाल 7 तारीख को देहरादून के मेयर पद की शपथ लेंगे appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uncategorized/newly-elected-mayor-saurabh-thapliyal/feed/ 0 87099
पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार https://ranvara.com/uncategorized/police-arrested-11-gambler56/ https://ranvara.com/uncategorized/police-arrested-11-gambler56/#respond Wed, 05 Feb 2025 11:21:10 +0000 https://crimepatrol.live/?p=87014 देहरादून : रामनगर कोतवाली पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे 11 बाजीगरो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो लाख रुपए से अधिक की रकम भी बरामद की है। गौर तलब है कि मंगलवार की रात ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में एक होटल के अंदर लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत पुलिस […]

The post पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
देहरादून : रामनगर कोतवाली पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे 11 बाजीगरो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से दो लाख रुपए से अधिक की रकम भी बरामद की है।

गौर तलब है कि मंगलवार की रात ग्राम पीरूमदारा क्षेत्र में एक होटल के अंदर लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी इसके बाद पुलिस ने इस होटल की मंगलवार की रात घेराबंदी कर होटल के अंदर छापा मार कार्रवाई करते हुए 11 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की है घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पीरूमदारा क्षेत्र में स्थित ढाबा बैली रेस्टोरेंट में लंबे समय से जुआ खेलने की शिकायत मिल रही थी जिसको पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए इस रेस्टोरेंट में छापा मार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस को भूपाल दत्त निवासी ग्राम चोरपानी, नरेंद्र सिंह रावत निवासी उदयपुर चोपड़ा पीरुमदारा, किशन निवासी भवानीगंज, अंकित निवासी शांतिकुंज बद्री विहार तृतीय पीरुमदारा, राजकुमार सैनी निवासी गड्ढा कॉलोनी काशीपुर, अभिषेक रावत निवासी बद्री विहार पीरुमदारा, फइयाद निवासी प्रतापपुर काशीपुर, अर्जुन निवासी भवानीगंज, प्रदीप कुमार, हुकुम सिंह निवासी हिम्मतपुर ब्लॉक पीरुमदारा, इमरान निवास गूलरघटटी को गिरफ्तार करते हुए सभी के कब्जे से दो लाख 7 हजार 270 रुपए बरामद किए गए कोतवाल ने बताया की मौके पर जुआ खेल रहे 6 जुआरियों की वाइके भी बरामद हुई इन वाइको को भी सीज करने की कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत अभियान दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

देखे वीडियो

कुमार सैनी कोतवाल

-Crime Patrol 

The post पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार appeared first on Ranvara News Portal.

]]>
https://ranvara.com/uncategorized/police-arrested-11-gambler56/feed/ 0 87014