Sunday, April 20, 2025
Google search engine
HomeUncategorizedHathras Case : राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार का...

Hathras Case : राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार का वीडियो एक्स पर किया जारी

Hathras Case : नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 12 दिसंबर को हाथरस की कोतवाली चंदपा इलाके के एक गांव में दुष्कर्म मामले में बिटिया के घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने 14 दिसंबर को बहुचर्चित चंदपा की बिटिया प्रकरण को लोकसभा में उठाया और यूपी सरकार को घेरा था।

UCC in Uttarakhand : विवाह व उत्तराधिकार संबंधी दोहराव वाले प्रविधानों को हटाने की तैयारी

राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा किया

मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हाथरस पीड़िता के परिवार से मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर जारी किया। वीडियो में परिवार अपना दर्द बयां कर रहा है। पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है। राहुल गांधी ने पीड़ित परिवार को मदद देने का वादा किया है।

वीडियो के साथ राहुल गांधी ने लिखा कि “हाथरस रेप पीड़िता (Hathras Case) के परिवार के हताशा से भरे एक-एक शब्द को ध्यान से सुनिए और महसूस कीजिए। ये आज भी दहशत में हैं। इनकी स्थिति इस बात की पुष्टि करती है कि दलितों को न्याय मिलना बेहद मुश्किल हो गया है। हम इस परिवार के साथ हैं – इनके घर का रिलोकेशन करेंगे और हर ज़रूरी सहायता देंगे।”

वीडियो में ये बातें कही गईं

वीडियो में दिखाया गया है कि 14 सितंबर 2020 को चार लोगों ने 19 साल की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था। दो हफ्ते बाद 28 सितंबर को दिल्ली में इलाज के पीड़िता ने दम तोड़ दिया था। उसी रात 2:30 बजे युवती के परिवार की बगैर सहमति के यूपी पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। चार साल बाद भी पीड़िता के परिवार को न्याय नहीं मिला है।

वीडियो में छलका परिवार का दर्द

वीडियो में लड़की की मां ने कहा कि अगर मेरी बेटी के साथ ये सब न हुआ होता तो मैं बेटी का विवाह कर देती। हम लोगों को बहुत सताया गया है। उन्होंने दुनिया को दिखाया कि हमारे परिवार को उन्होंने नौकरी दी है, घर दिया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ ही नहीं है। अगर उन्होंने कुछ दिया होता तो पिछले चार साल से हम जेल जैसा जीवन नहीं बिता रहे होते।

WPL Auction : महिला प्रीमियर लीग में उत्तराखंड की चार बेटियां छाई

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments