मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में 2025 की चार धाम यात्रा के लिए व्यवस्थाएं सुचारू की जा रही हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और अन्य अधिकारियों के दिशा-निर्देशों पर बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने यात्रा पूर्व तैयारियों का निरीक्षण किया। मंगलवार को उन्होंने यात्रा मार्ग स्थित विश्राम गृहों का निरीक्षण किया, और बुधवार को श्री बदरीनाथ धाम की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
मुख्य कार्याधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक सुधार और तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में बर्फ की स्थिति सामान्य है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आगामी दिनों में अन्य प्रमुख स्थानों का भी निरीक्षण किया जाएगा, ताकि यात्रा में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
Reported By: Arun Sharma