विधायक शिव अरोरा के पास काल करके मंत्री बनाने की एवज में तीन करोड़ रुपए की मांग की मांग करने वाले के विरुद्ध FIR दर्ज दर्ज हो गया है। पुलिस ने विधायक के सहयोगी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक
विधायक शिव अरोरा के सहयोगी अभिषेक मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराया है,रिपोर्ट में कहा गया है कि विधायक के मोबाईल 9412088879 पर 13 फरवरी, 2025 की दिन समय 15.22 पर एक नम्बर 9871933657 से कॉल आई मैं उस समय विधायक के साथ में एक कार्यक्रम में काशीपुर जा रहा था कि इस व्यक्ति ने विधायक को अपना परिचय केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह के रूप में देते हुए लगभग 14 मिनट 22 सेकंड बात करते हुए राजनीतिक विषयों पर चर्चा की तथा कहा कि वह अभी अडानी जी के बेटे की शादी में से लन्दन से वापस आ रहा है जैसे ही उक्त व्यक्ति ने स्वयं को जय शाह बताया तो विधायक को शक हो गया कि यह कोई फ्रॉड व्यक्ति है।
देखे वीडियो
Reported By : Praveen Bhardwaj