Thursday, May 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखंडसीएम धामी ने 22-30 मार्च तक आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों की संचालन दिशा-निर्देश...

सीएम धामी ने 22-30 मार्च तक आयोजित बहुउद्देशीय शिविरों की संचालन दिशा-निर्देश दिए

क्राइम पेट्रोल: मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में बैठक के दौरान सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिए गए कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 मार्च से 25 मार्च तक सभी ज़िला मुख्यालयों में और 24 मार्च से 30 मार्च तक ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों का संचालन प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए।

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिविरों में आने वाले नागरिकों को सभी सेवाएँ त्वरित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। हमारी सरकार ने बीते तीन वर्षों में विकास और जनकल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इन शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाएँ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुँचें और हर जरूरतमंद को उसका अधिकार मिले।

साथ ही उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील कि है की अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पधारें और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि सभी पात्र नागरिक इसका लाभ उठा सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments