प्रदेश में वनाग्नि कीघटनाएं गढ़वाल मंडल में अधिक हुई हैं अब तक जंगल में आग लगने की 70 घटनाएं हो चुकी हैं, जिसमें 40 घटना है गढ़वाल मंडल में दर्ज की गई हैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य सरकार हर वर्ष बड़े-बड़े दावे वनाग्नि को लेकर करती है लेकिन हर वर्ष उत्तराखंड की वन संपदा को बेहद अधिक नुकसान पहुंचता है फायर वाॅचर की तैनाती भी सरकार ने जंगलों में तैनात करने की बात कही थी लेकिन दुर्भाग्यवश फायर वाॅचर भी आग बुझाने में सक्षम नहीं नजर आ रहे हैं 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो गया है इसमें गढ़वाल मंडल में वनाग्नि की 40 घटनाएं हो चुकी हैं इसमें करीब 38 हेक्टेयर क्षेत्रफल में वन संपदा को नुकसान पहुंचा है वहीं कुमाऊँ मंडल में 24 घटनाएं हुई हैं, जिसमें चार हेक्टेयर में जैव विविधता प्रभावित हुई है वहीं पिछले साल की तुलना करें तो इस समय तक प्रदेश में 458 जंगल में आग लगने की घटना हो चुकी थी जिसमें 573.46 हेक्टेयर में जंगल को नुकसान पहुंचा था।
करण माहरा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
Reported By: Arun Sharma