भाजपा नेता व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन के दुर्दिन अभी खत्म नहीं हुए हैं। 14 दिन की न्यायिक हिरासत पूरी होने के बाद आज भी वह जेल से बाहर नहीं आ सके।अब उनको जमानत के लिए ऊपरी अदालत में अर्जी लगानी पड़ेगी।पुलिस की धारा 109 हटाने के अर्जी आज कोर्ट ने खारिज कर दी। आज चैम्पियन व अन्य आरोपितों की आनलाईन माध्यम से सीजेएम कोर्ट में पेशी हुई। जिसमें अदालत ने सभी पहलुओं को सुना। क्योंकि उनपर अभी 109 धारा कायम है इसलिए उन्हें अभी जमानत मिलने तक जेल में ही रहना होगा।
Reported By: Ramesh khanna