ब्यूरो: बीते दिन शाम 7.30 बजे PWD कार्यालय (रुद्रप्रयाग)के बाईपास के नज़दीक नदी मे एक गाय बहती हुई दिखाई देने पर जल पुलिस DDRF, SDRF टीम को घटना स्थल पर भेजा गया
काफी मशक्कत के बाद जल पुलिस द्वारा गाय को नदी किनारे लाया गया उसके बाद DDRF ,SDRF, टीम द्वारा लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई से स्टेचर के माध्यम से 10:pm तक सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया,और नगर पंचायत वाहन से सर्वजनिक गौधाम पहुंचाया गया ।
देखे वीडियो: