धर्म नगरी हरिद्वार में साइबर ठगों ने इस बार सीधे SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल को चुनौती दे दी है। ठग ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनकी असली फोटो का इस्तेमाल किया और ठगी की कोशिश की।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन रविवार शाम को कई लोगों को इस फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई।
यही नहीं, लोगों को मैसेज कर बताया गया कि SSP डोभाल का तबादला हो गया है और वे अपना सामान सस्ते दामों पर बेचना चाहते हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही SSP प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने साइबर सेल को जांच का निर्देश दिए। वहीं, सिडकुल थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
साइबर सेल अब फर्जी आईडी बनाने वाले ठग की तलाश में जुट गई है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आखिर ठग ने किस मकसद से SSP की पहचान का दुरुपयोग करने की कोशिश की।
हरिद्वार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी संदिग्ध मैसेज या फ्रेंड रिक्वेस्ट से सावधान रहें और ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Reported By: Praveen Bhardwaj