जलागम विभाग द्वारा जल संचय एवं संरक्षण हेतु आज देहरादून में कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ।कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं को कृषि एवं जल संरक्षण हेतु जानकारियां दी गई तो वही पहाड़ी क्षेत्रों में जल के प्राकृतिक स्रोतों को कैसे बचाया जाए वही बरसात के पानी को एकत्र कर उसका उपयोग कृषि के लिए कैसे किया जाए इस पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने भूमि संसाधन विभाग भारत सरकार द्वारा कृषि सिंचाई के अंतर्गत जलागम वाटर शेड यात्रा के रथ को भी हरि झंडी दिखाकर शुरुआत की । यहां वाटरशेड रथ यात्रा पौड़ी चमोली और पिथौरागढ़ में जल संचय हेतु जागरूक करने का काम करेंगे।
सतपाल महाराज
जलागम मंत्री उत्तराखंड सरकार
Reported By: Arun Sharma